बहरोड़ (केडीसी) भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में एवं डीएसपी बहरोड़ मदनलाल रॉयल के नेतृत्व में 11 जून को दर्ज प्रकरण में नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र बहरोड़ के संचालक पवन कुमार की हत्या के मुलजीमान की गिरफ्तारी हेतु बहरोड़ थानाधिकारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। मुलजीमानों की तलाश हेतु डिजिटल एवं परंपरागत तरीकों से साक्ष्यों का संकलन व मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर सघनता से तलाश कर अनुज निवासी औदा की ढाणी थाना पनियाला जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया। घटना के अनुसार 11 जून को परिवादी प्रवीण कुमार दर्जी निवासी पुरानी सराय नारनौल जिला महेंद्रगढ़ ने बहरोड़ थाने में एक तहरीर पेश की थी कि मेरा भाई पवन कुमार बहरोड़ में नया सवेरा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र चलाता था। 10 व 11 जून की मध्य रात्रि को उपचार के लिए आए हुए 12-15 लड़कों के साथ खाना खाकर उन्हीं के साथ नशा मुक्ति केंद्र पर सो रहे थे। जिनमें से 8 व अन्य लड़कों ने मेरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। घटना के बाद फरार मुलजिम अनुज कुमार उर्फ किशन की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुज निवासी औदा की ढाणी थाना पनियाला जिला जयपुर ग्रामीण को उसके घर से दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेसी करवाया गया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।