बहरोड़ (केडीसी) मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इन शब्दों को चरितार्थ करके दिखाया है राठ क्षेत्र की शान व जानीमानी हस्ती मोनिका भारती ने। मोनिका ने जन्म से दृष्टि बाधित होते हुए भी अपनी इस कमी को सफलता के आड़े नही आने दिया और डांस दीवाने जैसे कई बड़े टीवी शोज में अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया है।
वह इस दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रही है। इस उपलक्ष्य में मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को शुभकामना सहित विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि मोनिका कटरा जम्मू में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता ह्लहम किसी से कम नहींह्ल के फाइनल राउंड में हिस्सा लेने जा रही है। इस शुभावसर पर मोनिका को शुभकामना संदेश सहित विदाई देने हेतु मंथन कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मातारानी की पूजा अर्चना के पश्चात मोनिका को विजय तिलक लगाया गया। माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट की गई।
अंगवस्त्र से सम्मान किया गया व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वसंती यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जा रही है। दिव्यांगजन कि प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से गत 10 वर्षों से लगातार यह टैलेंट हंट शो आयोजित किये जाते है। मुस्कान ट्रस्ट अध्यक्ष संदीप मेहरा व उपाध्यक्ष रजनीश वर्मा ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रथम चरण में आॅडिशन्स हेतु देश के हर कोने से दिव्यांग प्रतिभाओं की वीडियोस आमंत्रित की गई व उनमें से पचास प्रतिभागियो का चयन किया गया। जो कि कटरा में 12, 13 व 14 को होने जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आॅडिशन राउंड में मोनिका की प्रस्तुति देखकर चयन कमेंटी अचंभित रह गयी व मोनिका को डांस शोज के लिए अमेरिका ले जाने की भी बात कही।
वहीं मंथन संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने बताया कि आॅडिशन्स हेतु यह मोनिका सहित अन्य दिव्यांग बच्चों की वीडियो मंथन द्वारा भेजी गई थी। किंतु कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए छोटे बच्चों को कटरा आमंत्रित नहीं किया गया व सभी बच्चों की प्रसंशा करते हुए भविष्य में आमंत्रित करने जा आश्वासन दिया गया। शारदीय नवरात्रों का मन्थन के लिए विशेष महत्व रहा है। 17 अक्टूबर 2015 को नवरात्रों में ही डांडिया महोत्सव के रूप में मंथन की स्थापना हुई थी। हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी इस मौके को यादगार बनाने हेतु विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। जिनका शुभारंभ आज किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. पीयूष गोस्वामी, वसंती यादव, मोनिका शर्मा, चिन्मयी गोस्वामी, केशवी गोस्वामी, अंकित सेन, हृदयांश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
स्वरांचल संगीत आश्रम में बडी धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव।
एक दिवसीय जिला स्तरीय पेचक सिलात प्रतियोगिता का आयोजन
कलाकारों का हाला बोल कला शिक्षा(चित्रकला,संगीत ) विषय के पद सृजित कर भर्ती की मांगों को लेकर अहिंसात्मक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन…….