बहरोड़ (केडीसी) सेवा सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन शहर की तीनों इकाइयों लायंस क्लब, लायंस क्लब रॉयल व लियो क्लब बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इसी कड़ी में लायंस प्रांतीय कार्यक्रम ‘कल्याणम’ सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज शहर के मध्य स्थित शरबती देवी दिव्यांग सहायता केंद्र में तीनों ही क्लबों के द्वारा सभी दिव्यांग बालकों को किट जिसमें खाद्य सामग्री व पठन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। साथ ही दिव्यांग बालकों को प्रशिक्षण व आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक सिलाई मशीन भी भेंट की गई। इस अवसर पर दिव्यांग बालकों में खासा उत्साह देखा गया व क्लब के सभी सदस्यों ने भी अपने आप को दिव्यांग बालकों के बीच पाकर के एक विशेष प्रकार की खुशी महसूस की। सरबती देवी दिव्यांग सहायता केंद्र के संचालकों द्वारा भी क्लब के सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया गया। क्लब के सभी सदस्यों ने भी संचालकों को विश्वास दिलाया कि दिव्यांग बालकों की सहायता में कभी भी क्लब पीछे नहीं रहेगा। जब भी जिस भी प्रकार की सहायता हेतु याद किया जाएगा हम हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर सेवा सप्ताह की मुख्य सलाहकार प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। हमें दिव्यांग लोगों को इस देश की एक मजबूत कड़ी मानकर चलना चाहिए। इस अवसर पर दोनो क्लबों के अध्यक्ष लायन राजकुमार जिंदल, दिनेश अग्रवाल, राकेश रोहिल्ला, बृजराज चैहान, मुकेश मोदी, अनिल जांगिड, महेश पारीक, हंसराज, मनोज शर्मा, कमल शर्मा, महेंद्र शर्मा, आलोक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डॉक्टर जे आर राव, दीवान सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल, राजेश गुप्ता, हन्नू अग्रवाल, केपी यादव, लियो क्लब से हेमंत नागर, हिमांशु अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।