बहरोड़ (केडीसी) 12वीं आरक्षित वाहिनी बहरोड़ के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत साइकिल रैली अभियान में पेशवा नाना राव स्मारक बिठूर कानपुर से महात्मा गांधी स्मारक राजघाट दिल्ली तक भाग लेने वाले सफल प्रतिभागीयों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट एम के वर्मा, सहायक कमांडेंट जयप्रकाश, सहायक कमांडेंट देवेंद्र कुमार, निरीक्षक सरदार सिंह सहित अन्य सभी बल सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही साथ इस समारोह में एस.बी.आई. नारनौल के शाखा प्रबंधक हरी ओम् शर्मा, योग गुरु आरके शर्मा व भारत विकास परिषद से गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ कमांडेंट एम के वर्मा ने प्रतिभागियों को फूलमाला से सम्मानित कर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका मान सम्मान बढ़ाया। योग गुरु शर्मा ने 12वीं वाहिनी द्वारा दिए गए योगदान की प्रशंसा की। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर आगंतुक अतिथिगण, साइकिल टीम तथा अन्य बल सदस्यों के साथ प्रीतिभोज का भी आयोजन हुआ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।