बहरोड (केडीसी) लायंस प्रांतीय कार्यक्रम “कल्याणम” सेवा सप्ताह के अंतर्गत शहर के पुलिस थाना स्टेशन में क्लब व पुलिस का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जैसा कि ज्ञात है सेवा सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन शहर की तीनों इकाइयों लायंस क्लब बहरोड रॉयल लायंस क्लब बहरोड व लियो क्लब बहरोड के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है । संवाद कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम क्लब की तीनों ही कार्यों की ओर से थाना अधिकारी महोदय श्रीमान प्रेम प्रकाश जी का बहरोड स्थानांतरण होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी गई साथ ही निरंतर की जा रही बहरोड में कार्यवाही को लेकर की भी उन्हें बधाई दी गई । संवाद कार्यक्रम में थानाधिकारी प्रेम प्रकाश जी ने संबोधित करते हुए क्लब के सभी सदस्यों से कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में अत्यधिक बदलाव हुए हैं हमें और बदलाव करने की आवश्यकता है और आमजन के द्वारा या आप जैसे संस्थाओं के द्वारा हमें जो भी जिस भी प्रकार के दिशा निर्देश दिए जाते हैं या सुझाव दिए जाते हैं उन्हें हम अमल में लाने का पूरा प्रयास करेंगे । हमें बहरोड़ के आमजन में विश्वास व्यक्त करना है ।
हमारा ध्येय है कि बहरोड़ का प्रत्येक नागरिक खुली हवा में सांस ले सके अपराध की जगह ना हो ।संवाद में लायन के जी कौशिक दीवान सिंह जी उमेश शर्मा जी सतनारायण अग्रवाल जी ने अपने अपने विचार रखें । साप्ताहिक कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार प्रमोद अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए थाना अधिकारी महोदय से बहरोड़ क्षेत्र की कुछ व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया की स्टेडियम , गर्ल्स स्कूल , गर्ल्स कॉलेज भरतरी रोड व स्कूलों के छुट्टी के समय पर विशेष रूप से जाब्ते की पेट्रोलिंग की आवश्यकता है ।
इन सभी जगहों पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही क्षेत्र के कुछ स्थानों पर असामाजिक तत्व बैठकर मदिरापान करते हैं नशा करते हैं उन स्थानों को भी चिन्हित कर वहां पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने पर जोर दिया । इस अवसर पर दोनो क्लबों अध्यक्ष लायन राजकुमार जिंदल दिनेश अग्रवाल संयोजक केजी कौशिक राजेश गुप्ता अंकुर जैन प्यारे लाल सैनी पवन गुप्ता गोपाल गुप्ता राकेश रोहिल्ला महेंद्र शर्मा मनोज शर्मा महेश जैन ब्रिजराज चौहान कमल शर्मा, डॉ जे आर राव, के पी यादव, महेश पारीक, लायन मुकेश मोदी, सुशील कुमार कृष्ण अग्रवाल केपी बर्वे वह लियो बालकिशन दीपक शर्मा हिमांशु अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।