कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने ग्राम करवास में एक मकान में हुई चोरी के प्रकरण में चोरी का माल गहने आदि खरीदने वाले स्वर्णकार चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 20 सितम्बर को ग्राम करवास निवासी पीड़ित रामनिवास कुमावत ने थाने पर दर्ज करवाया था कि उसकी चाची का देहांत होने पर वह परिवार सहित शोक में गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर घर में घुसकर 8 हजार रुपए की नकदी समेत गहने जिनमें सोने के टॉप्स व चैन क्रमश: एक-एक जोड़ी, एक सोने की अंगुठी, दो चाँदी के पायजेब व अंगुठी आदि चुरा ले गये। प्रकरण का गहनता से अनुसंधान करते हुए पुलिस ने चोरी के आरोपी राहुल उर्फ कालिया (23) पुत्र सुल्तान सिंह आर्य निवासी करवास को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। चोरी के आरोपी से की गई पुछताछ के आधार पर थाना पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने वाले आरोपी क्रमश: विष्णु (41) पुत्र हीरालाल सोनी व लक्ष्मण (54) पुत्र जयनारायण सोनी दोनों निवासी ग्राम गोनेड़ा (पनियाला) को गिरफ्तार कर दोनों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। गहने खरीदने वाले दोनों स्वर्णकार आपस में चाचा-भतीजे लगते है। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकदत्त शर्मा ने प्रकरण का खुलासा करने में विशेष भुमिका निभाने वाले कानि. महेन्द्र को सम्मानित किये जाने की घोषणा की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।