बहरोड़ (केडीसी) भारत विकास परिषद राठ शाखा के स्थाई प्रकल्प सेसाड़ा मोक्ष धाम पर आज वृक्षारोपण कार्यक्रम वह श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीयों ने मिलकर श्रमदान करते हुऐ मोक्ष धाम पर साफ सफाई ,पेड़ पौधो मे पानी देना , रखरखाव करना आदि कार्य किया। सभी के सहयोग कुछ नए छायादार वृक्ष मोक्ष धाम पर लगाए गए।परिषद के सौजन्य से दो दिशा निर्देश बोर्ड मोक्ष धाम पर लगाए गए ।
साथ ही आगामी योजना व कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई । कार्यक्रम में भारत विकास परिषद राठ शाखा के अध्यक्ष सुभाष मीणा, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप यादव पार्षद वार्ड नंबर 2 , विकास यादव पार्षद वार्ड नंबर 1, मनोज यादव पार्षद वार्ड नंबर 35 ,राधेश्याम यादव मनोनीत पार्षद , सुभाष यादव पार्षद प्रतिनिधि, विक्रम यादव अध्यक्ष अहीर धर्मशाला , विश्व हिंदू परिषद से हुकम चंद यादव, अशोक लखेरा, भारत विकास परिषद से प्रकाश चंद जांगिड़, सतीश गुप्ता, सत्यवीर यादव ,गोपाल शर्मा ,नागर मल सैन, सुरेश चन्द्र गुप्ता ,अनिल यादव ,सवाई सिंह यादव, एडवोकेट अनिल यादव ,वेद प्रकाश यादव, अतर सिंह यादव, भूपेंद्र बोहरा सहित कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।