शाहजहांपुर (केडीसी) हाईवे के शाहजहांपुर बोर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने मंगलवार को अमर शहीद भगत सिंह आजाद का 114 वां जन्म शताब्दी महोत्सव श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हाईवे पर बनाये गये किसान स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर ने की। आयोजन के मुख्य वक्ता गणेश बेरवाल थे। इस दौरान वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह को आजाद भारत की नींव बताते हुऐ उनके बलिदान को स्वतंत्र भारत का आगाज बताया। कार्यक्रम को किसान नेता समय सिंह चौधरी कठुमर, मोहन नेता, पंच शशिकांत शर्मा, भाकियु प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बस्तीराम यादव, जिलाध्यक्ष नंदराम ओला, शाहजहांपुर सरपंच ऋषि यादव, जगत सिंह, नारायणराम डूडी, हरिशंकर माण्डिया, सुरेन्द्र खोखर, हरफूल, सतीश सहित बडी संख्या मे किसान नेता उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।