शाहजहांपुर (केडीसी) कस्बे के समीपवर्ती गांव कुतीना की ढाणी बाबा कुंदनदास मे एक पखवाडे से जल समस्या को लेकर महिलाओं ने पम्प हाऊस का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिला संतोष देवी, सुदेश, गुड्डी, मंजू देवी, संतोष, विनोद देवी, कुकन देवी, मुन्नी, बीना, पूनम, सुनीता, हवा देवी, रुपवती, उर्मिला ने बताया की गांव के करीब तीन दर्जन लोगों ने जलदाय विभाग की पाईप लाईन से अवैध कनेक्शन किये हुऐ है। जो सप्लाई छोडते ही बुस्टर लगा पानी खींच लेते है। जिसके चलते ढाणी मे पानी नहीं पहुंच पाता है।
इधर मामले को लेकर विभाग के सहायक पम्प संचालक गोगराज सिंह ने बताया की ढाणी की पाईप लाईन पर 36 ग्रामीणों को चिन्हित किया गया है। जिनके अवैध कनेक्शन लाईन से जुडे हुऐ है। सभी को नोटिस दे दिया है। अवैध कनेक्शनों को हटाते ही समस्या का समाधान हो जायेगा। एक दो दिन मे अवैध कनेक्शन पूरी तरह हटा दिये जायेंगे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद