अलवर (केडीसी) जिले के राजगढ़ थाना इलाके में कुछ घंटों के अंतराल में दो ग्रामीणों की मौत से सनसनी फैल गई। इन वारदातों के बाद ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए जाम लगाते हुए विरोध जताया। पिनान के बास छिलौड़ी और बारा भड़कोल में मर्डर की ये दो वारदातें हुई हैं।
इस दौरान जख्मी दो व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, एसपी तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी श्रीमन मीणा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।
गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, मालखेड़ा सहित अन्य पुलिस थानों का जाब्ता व क्यूआरटी तैनात की गई। पुलिस प्रशासन की समझाइश और एक आरोपी को राउंडअप करने के बाद मामला शांत हुआ।
मृतक का राजगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया गया। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इस वारदातों को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। इसमें एक आरोपी को राउंडअप भी किया गया है
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।