कोटपूतली (केडीसी)नारहेड़ा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के व्यवहार से नाराज होकर ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है प्रधानाचार्य का 7 दिन में स्थानांतरण की मांग को लेकर एडीएम जगदीश आर्य को शिक्षा मंत्री के नाम भी ज्ञापन दिया था। वही ग्रामीणों का आरोप है।
प्रधानाचार्य यादव स्कूल में आने वाले अभिभावकों से सही व्यवहार नहीं करती है। साथ ही प्रधानाचार्य खुद हफ्ते में दो-तीन दिन ही आती है वो भी समय पर नहीं है। इसके बाद उपस्थिति रजिस्टर में एक साथ उपस्थिति एक साथ कर देती है।
अभिभावक जब इस संबंध में सवाल करते हैं तो प्रधानाचार्य पुलिस बुलाने व बच्चों की टीसी काटने की धमकी देती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विकास के नाम से बच्चों से 300 रुपये लिए जा रहे हैं, जिसका भी कोई ब्यौरा नहीं है।
ऐसे में इन दिनों स्कूल का अनुशासन बिगड़ा हुआ। भामाशाह द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग नहीं हो रहा है। पिछले कुछ दिनों के लिए प्रधानाचार्य द्वारा छुट्टी पर चले जाने पर 12वीं क्लास पास आउट शिक्षार्थी मार्कशीट व टीसी लेने के लिए स्कूल के चक्कर काट रहे थे
जिन्हें अभी तक अंक तालिका व टीसी नही दी गई। इधर प्रधानाचार्य का कहना है। सभी आरोप निराधार है सभी व्यक्तिगत कारणों के कारण मेरे ऊपर आरोप लगाये जा रहे है।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।