कोटपूतली ( बिल्लूराम सैनी) केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों के विरोध में आगामी 27 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाये गये भारत बन्द को लेकर गुरूवार को मोरीजावाला धर्मशाला में क्षेत्र के किसान व सामाजिक संगठनों, जन आन्दोलनों के राष्ट्रीय समन्वय एवं संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हरिपाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें आगामी 27 सितम्बर को भारत बन्द को सफल बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27 सितम्बर सोमवार को सभी किसान संगठन कस्बा स्थित पालिका पार्क में एकत्रित होकर गांधीवादी तरीके से बाजार बंद करवायेगें। साथ ही कृषि कानूनों के विरोध में भारत बन्द को सफल बनाने की अपील के पर्चे बांटकर व्यापारियों से किसान हित में समर्थन व स्वैच्छा से बन्द में शामिल होने की अपील की जायेगी।
साथ ही तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक बुलाये गये भारत बन्द से एम्बुलेंस, परीक्षार्थियों, स्कूली वाहनों, मेडीकल व दुध वाहनों को मुक्त रखा गया है। बैठक में रामनिवास यादव गिरदावर, राजेन्द्र जगदीशपुरा, बनवारी लाल शास्त्री, एड. सतीश निमोरिया, अरविन्द यादव गोरधनपुरा, लोकतांत्रिक जदयू के अध्यक्ष रामनिवास यादव, प्रताप जाट रघुनाथपुरा, सुरेन्द्र यादव, दिलीप पहलवान, एड. कपिल आर्य, तेजेन्द्र आर्य, फिरोज खान, जगदीश आर्य, सुबेदार मूलचन्द चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव, गिरधारी लाल गुरूजी, कैलाश फतेहपुरा, रामनिवास तहसीलदार, श्रीराम मीणा, कैलाश वाल्मिकी, एड. जितु समेत अन्य मौजुद थे। संचालन राधेश्याम शुक्लावास ने किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद