बहरोड़ (केडीसी) नगरपलिका अध्यक्ष सीताराम यादव ने पत्रकार वार्ता की और कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत लगभग 50 सैनिक जो भारत के दौरे पर निकले हुए है। जो 25 तारीख को 12 बजे से 3 बजे के बीच बहरोड़ पहूंचेंगे। जिनका यहां सिंहद्वार पर मान और सम्मान के साथ बहरोड़ की जनता के द्वारा स्वागत किया जायेगा। साथ ही उनके खाने-पीने और रहने सोने की पूरी व्यवस्था की गई है।
हमारे सैनिक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहूंचेंगे। रीट परीक्षार्थियों की व्यवस्था को लेकर चेयरमैन ने कहा कि इसके लिए विधायक बलजीत यादव ने कमान अपने हाथ में ले रखी है और उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये है कि उनको बहरोड़ में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इनके अलावा बहरोड़ की जनता, व्यापारी व सभी सामाजिक संगठन ने एकता दिखाई है।
इसके बहरोड़ की सभी मैरीज गार्डन बुक कर दिये गये हैं। परीक्षार्थियों के लिए रहने, खाने और सोने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। कहा कि शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित होगी। जिसमें आगामी पंचायत चुनावों को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।