बहरोड़ (केडीसी)बर्डोद कस्बा स्थित सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफर चिकित्सालय बर्डोद में चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य के निर्देशन में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चिकित्सकों ने मौके पर मौजूद नर्सिंग कर्मियों के साथ मौसमी बिमारीयों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की साथ ही उनको प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में डा अखिलेश स्वामी ने चिकित्सालय में आने वाले गंभीर मरीजों की जांच, ईलाज, एंव निगरानी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मौसमी बिमारीयों, सहित चिकित्सालय में आने वाले हर रोगी को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। इस दौरान डा दिनेश शेरावत, सत्यवीर यादव, उग्रसेन, धारासिंह, विजय, अंशुल, रितु, निर्मला, मंजु, सरोज, सहित चिकित्सालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित