शाहजहांपुर । सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव अजय मकान, कोंग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी पदाधिकारीयों एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों की बढ़ते कोरोंना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए वर्चुअल मीटिंग ली।
मीटिंग के दौरान पीसीसी सचिव ललित यादव ने मुण्डावर सीएचसी पर विशेषज्ञ चिकित्सक लगवाने, मरीजो को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस लगवाने, शाजाहाँपुर सीएचसी पर चिकित्सक जिनको दूसरे स्थानों पर डेपुटेशन पर लगाया है को वापस लगवाने, सीएचसी के हाईवे पर होने के कारण ट्रोमा सेन्टर बनवाने, सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति को लेकर मांग रखी।
पीसीसी सचिव यादव ने वैक्सीन लगाने में हो रही परेशानी पर पहले स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने, ऑक्सिजन सिलंडर की संख्या मुण्डावर विधानसभा की चारों सीएचसी पर बढ़वाने और 21 तारीख़ को बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवाहन पर प्रदेश में दस लाख मास्क ब्लॉक स्तर तक बटवाने की बात कही। राहत कार्य में भोजन एवं दवाई जरूरतमंद तक पहुँचाने आदि बातों पर भी चर्चा हुई।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।