ख़बराना। रवि कुमार सैनी
शाहपुरा की नवसृजित ग्राम पंचायत मामटोरी कला के बुनकर मोहल्ले में मामटोरी खुर्द का मुख्य रास्ता 75 साल बाद विधायक आलोक बेनीवाल के मार्गदर्शन में निकाला गया। मोहल्ले का मुख्य रास्ता निकलने से ग्रामीणों को राहत मिली है। इस पर ग्रामीण जन गुरुवार को सरपंच उपेन्द्र कुमार बुनकर की अध्यक्षता में विधायक आलोक बेनीवाल के निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया।बुनकर मोहल्ले के ग्रामीणों ने बताया की पहले बुनकर मोहल्ले में जाने का कोई मुख्य रास्ता नहीं था। मोहल्ले में जाने के लिए नवलपुरा यादव व जोगी मोहल्ले से होकर गुजरना पड़ता था। एवं कई ग्रामीणों की डांट भी खानी पड़ती थी। मोहल्ले से श्मशान घाट में जाने के लिए भी कोई मुख्य रास्ता नहीं था।विधायक के प्रयास से बुनकर मोहल्ले का मुख्य रास्ता निकला है। जिससे सभी ग्रामीणों को राहत मिलेगी।इस दौरान सरपंच उपेन्द्र कुमार बुनकर, भैरूराम, कान्हा राम, रामगोपाल, भागिरथमल, ओमप्रकाश कसाणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, रामचन्द्र कसाणा, कैलाश चन्द गुर्जर, राजेन्द्र, हरिराम आदि ये मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद