कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) स्थानीय वन विभाग द्वारा 72 वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय वन महोत्सव का उद्घाटन रविवार को कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में किया गया। इस दौरान रेंजर सीताराम यादव व व्याख्याता सुरेश यादव के द्वारा महाविधालय परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधे रोपे गये। वन महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यालयों में पौधे लगाये जायेगें। वहीं इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई घर-घर औषधि योजना के तहत वाहन को पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रेंजर यादव ने बताया कि स्वस्थ राजस्थान-हरित राजस्थान के लक्ष्य के तहत घर-घर औषधि योजना पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई की मंशा के अनुसार लागु की गई है। योजना के तहत आगामी 5 वर्षो में 210 करोड़ रूपयों के व्यय से 30 करोड़ से ज्यादा औषधिय पौधों का वितरण होगा।
प्रदेश के 1.26 करोड़ परिवारों को 5 वर्षो में तीन बार 8-8 औषधिय पौधे उपलब्ध करवाये जायेगें। इनमें गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ, तुलसी आदि पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। वन विभाग द्वारा कस्बे में नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों के द्वारा पौधों का वितरण करवाया जायेगा।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।