रवि कुमार सैनी
उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में शाहपुरा शहर स्थित हनुमानजी की बगीची में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में घटना के विरोध में 7 जुलाई को शाहपुरा बंद रखने का निर्णय लिया गया।इस बंद के दौरान साधु- संतों के नेतृत्व में सर्व हिंदू समाज एवं शाहपुरा के सामाजिक, व्यापारिक व हिन्दू संगठन के लोग सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया। शाहपुरा बंद को लेकर सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया है। बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने इस जघन्य अपराध को लेकर रोष जाहिर किया और निंदा करते हुए कहा कि उदयपुर में घटित इस घटना से राष्ट्र के लिए घातक बताया। बैठक में कई पदाधिकारी और कई संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद