मुण्डावर (संदीप यादव) कस्बे की महात्मा गांधी स्कूल की बालिका 65वी राज्य स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी में मुण्डावर निवासी मनोज कुमारी पुत्री शीशराम ने पदक अपने नाम किया।
इस अवसर पर टीम इन्दर यादव मुंडावर द्वारा पदक विजेता सहित कोच महेंद्र का स्कूल परिसर में सम्मान एवं स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बतौर विजय सांवरिया,अध्यक्षता चेतन तनवानी, विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र यादव, जयपाल यादव व पीटीआई महेंद्र, गजराज सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।