शाहपुरा/पावटा (संजय झांकल)
कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर मे फ्रंट लाइन में कार्य कर रहे कार्मिकों के लिए मेरा शहर -मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत भामाशाह महेंद्र बड़बड़वाल की ओर से 50 कर्टन पानी व 100 पैकेट ज्यूस वितरित किये गये। भामाशाह प्रेरक द्रवेश मामोड़िया ने बताया कि 20 कर्टन उपखण्ड कार्यालय में, 10 कर्टन मनोहरपुर, 15 कर्टन पुलिस थाना मनोहरपुर व 5 कर्टन पानी फील्ड में कार्य कर रहे कार्मिको को वितरित किये गए। इसके अलावा राजकीय चिकित्सालय के कोविड़ केयर समेत कार्मिकों को 100 पैकेट ज्यूस वितरण किये गए। इसके अलावा भामाशाह बड़बड़वाल की ओर से 50 पेटी पानी कर्टन पूर्व में भी वितरित किये थे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा, गिरदावर मदन मीणा, राजेन्द्र शर्मा, मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ नरेंद्र भदाला, मनोहरपुर थाने के हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा