झालावाड (केडीसी) जिले की डग पुलिस ने अवैध देशी शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबन्दी के दौरान 50 पेटी अवैध देशी शराब की जप्त, 1 पिकअप सहित एस्कार्ट कर रही बाईक की जप्त।
थानाधिकारी बंन्नालाल चोधरी ने बताया की नाकाबन्दी के दौरान जामुनिया खेड़ा तिराहे पर पिकअप को रोककर तलाशी ली जिसमे एवेध देशी शराब की 50 पेटी जिसमे 24 सौ देशी शराब के पव्वे बरामद हुए साथ ही पिकअप ओर शराब की एस्कार्ट करते चल रही एक बाइक को भी बरामद कर बाईक सवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों कमलसिंह और श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है वही एक अन्य आरोपी बालू सिंह अभी फरार है । आपको बता दे कि अवैध शराब के खिलाफ डग पुलिस की इस पखवाड़े में दूसरी बड़ी कार्यवाही है जिससे शराब तस्करों मे हड़कंप मच गया, वही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।