5 दिवसीय रूद्र महायज्ञ का समापन
कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) निकटवर्ती पावटा कस्बे के भूतेश्वर मन्दिर छोटी काशी पुरानी पाथरेड़ी में बुधवार से चल रहे 5 दिवसीय शिव शक्तयात्मक रूद्र महायज्ञ का रविवार को देव प्रतिष्ठा के बाद समापन किया गया। सानीदय ओगड़ पीर महाराज व राजुनाथ बर्फानी बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि जन कल्याणार्थ, सुख समृद्धि, भगवत प्राप्ति एवं विश्वव्यापी कोरोना महामारी रोग नाश हेतु मन्दिर परिसर में पंच दिवसीय शिव शक्तयात्मक रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया।
राहुल शर्मा ने बताया कि यज्ञाचार्य पं.कपिल शास्त्री ने विधि-विधान से मंत्रोचारण के साथ यज्ञ में आहुति दी। गौरतलब है कि लगभग एक माह पहले कुछ समाज कंटको द्वारा इस मन्दिर में भगवान की मूर्तियों को खण्डित करने का धुशकृत्य किया गया। जिसके बाद रविवार को शिव शक्तयात्मक रूद्र महायज्ञ के समापन के साथ मन्दिर में शिव परिवार की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा