पाली (केडीसी) जिले के बोरनडी बेरा समदड़ा में 24 जून को 180 फिट गहरे कुएं के मलबे में दबे युवक नरेन्द्र के शव को निकालने के लिए रेस्क्यू के पांचवें दिन भी आर्मी की इंजीनियरिंग रेजिमेंट सुपरविजन टीम को सफलता नहीं मिली है।
ऑपरेशन के तहत युद्धस्तर पर कुएं के चारो तरफ खुदाई का कार्य तेजी से बिना रुके दिन रात चल रहा हैं।
पाली जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत भी मौके पर पहुंचे है।
सेना के अधिकारियों व पुलिस उप अधीक्षक डॉ.हेमंत कुमार से कार्य प्रगति की रिपोर्ट पर चर्चा की वही मौके पर चल रहे रेस्क्यू कार्य का जायजा भी लिया।
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 5 दिन से रात और दिन बचाव कार्य सेना के नेतृत्व में जारी है।
सेना के अधिकारियों से भी एसपी रावत ने चल रहे रेस्क्यू के बारे में चर्चा की।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।