भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) शहर के नगर परिषद रोड पर स्थित डीपी ज्वैलर्स के कर्मचारियों की कार पर दिनदहाड़े हमला कर 14 लाख रुपये लूट कर भागे चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहाँ से पुलिस ने चारों आरोपियों का पांच दिन का पुलिस रिमांड रिमांड प्राप्त किया। कोतवाल दुर्गा प्रसाद दाधीच ने बताया कि रिमांड अवधि की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इसी वर्ष मार्च माह में पूर्व सभापति ओम प्रकाश नाराणीवाल का कर्मचारी कमलेश पुर रोड़ स्थित एस के प्लाजा में स्थित एक बैंक से तकरीबन 17 लाख की नगदी निकालकर कार में रखकर कहीं जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ लूट का प्रयास किया पर कर्मचारी की समझदारी से आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके, इसके साथ ही फरवरी माह में पुर रोड़ से राजीव गर्ग नामक व्यक्ति अपनी कार से कहीं जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने कार रुकवाकर उसके काँच तोड़ दिए, व लूट का प्रयास किया लेकिन मौके पर भीड़ एकत्रित होने से आरोपी फरार हो गए। अब तक सामने आया कि आरोपी दोंनो वारदतों को अंजाम देने में असफल हो चुके है। वहीं कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना बनी हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। 29 जुलाई को पुलिस आरोपियों को पुन: न्यायालय में पेश करेगी। आपको बता दे नगर परिषद के सामने स्थित डीपी ज्वैलर्स से शुक्रवार दोपहर 12 बजे बाद दो कर्मचारी भैंरूलाल कुमावत व भगवती प्रसाद जीनगर 14 लाख रुपये जमा कराने पुर रोड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक के लिए कार से रवाना हुये। इस बीच, इनकी कार को राजेंद्र मार्ग रोड़ पर कुल्हड़ चाय वाले के सामने पीछे से दो बाइक से आये चार बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर रोक लिया। चारों बदमाशों ने कार को घेरते हुये हथियार से शीशा तोड़ दिया और 14 लाख रुपये भरा बैग लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमें की व अथक प्रयास के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर व उज्जैन के बीच से बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें नई आबादी हमीरगढ़ निवासी मुस्तफा मोहम्मद पुत्र अयुब मोहम्मद (21),कालका माता शिवनगर के पीछे पायरा, उदयपुर निवासी रोशन उर्फ बंटी पुत्र फूलचंद लखारा (35) व मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की व्हाईट चर्च कॉलोनी हाल ग्रीन पार्क कॉलोनी चंदन नगर नगर निवासी मोहम्मद अबरार पुत्र मोहम्मद इस्माईल (45) व तनजीमनगर खजराना इंदौर निवासी सफीक पुत्र शौकीन शाह (32) शामिल हैं। इन आरोपियों से पुलिस ने लूटी गई राशि में से 13 लाख 40 हजार की राशि भी बरामद कर ली है। शेष राशि आरोपियों ने खर्च कर दी। आरोपियों ने रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया था।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।