शाहजहांपुर 12 अप्रैल- कस्बे के होटल रमाडा मे मंगलवार को आगामी 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक नीमराना की रैफल्स यूनिवर्सिटी मे आयोजित 39 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता को लेकर राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तरीय तीरंदाजी संघ की बैठक राजस्थान प्रदेश तीरंदाजी संघ के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र गुर्जर, जिला अध्यक्ष संजीव गौड की अध्यक्षता मे हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुऐ प्रदेश सचिव गुर्जर ने बताया की राजस्थान मे विगत दस वर्षों मे पहली बार आयोजित अण्डर 17 राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता मे देश के हर राज्य की 32 टीमे भाग ले रही है।
32 टीमों के करीब 9 सौ खिलाड़ियों के लिये क्षेत्र के होटलों मे करीब दो सौ से अधिक कमरे बुक करवाये गये है। प्रतियोगिता धनुष के अलग अलग प्रकारों मे होगी।पहला राउण्ड इण्डियन धनुष का होगा, जिसका रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल को वही मुकाबला 15 व 16 अप्रैल हो होगा। द्वितीय राउण्ड कमपाउण्ड धनुष का होगा जिसके रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल को होगा वही मुकाबला 18 व 19 अप्रैल को होंगे।
अंतिम राउण्ड रिकर्व धनुष का होगा, जिसके लिये रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल को वही मुकाबले 21 व 22 अप्रैल को होंगे ।
बैठक के दौरान आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट एमडी शर्मा, सचिव सोमेश शर्मा, जिला पार्षद संदीप फौलादपुरियां, पण्डित सौरव शर्मा, दक्ष कम्पनी के संदीप जांगिड, पवन जांगिड, मनराज गुलियां सहित संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद