ख़बराना। रवि कुमार सैनी
शाहपुरा शहर में रविवार को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा की ओर से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष मालीराम सारवान ने की। विशिष्ट अतिथि राजकीय कल्याण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के प्रिंसिपल रूडमल कपूरिया थे।
इस अवसर पर वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष मालीराम सारवाण ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। समाज में प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए समय-समय पर सम्मान करके प्रोत्साहन करता रहना चाहिए। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश महासचिव दामोदर वाल्मीकि ने कहा कि क्षेत्र में समाज की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें तराशने की आवश्यकता है। अभिभावकों को बच्चों को पढ़ने के लिए उचित माहौल वह उचित परामर्श देना चाहिए।
तहसील अध्यक्ष देवन के मदनलाल व सचिव रतनलाल रामपुरा ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। मनोनीत पार्षद रमेश वाल्मीकि, मिट्ठू लाल वाल्मीकि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर करीब 20 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में वीरू वाल्मीकि, विजय कुमार वाल्मीकि, शाहपुरा नगर अध्यक्ष पप्पू राम वाल्मीकि सहित कई लोग मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद