सवाई माधोपुर (केडीसी) जिले में आयोजित एक बाल विवाह को सवाई माधोपुर चाईल्ड लाइन टीम ने अथक प्रयास करते हुवे रुकवा दिया । दरसल चाईल्ड लाइन हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर एक कॉलर द्वारा एक 12 वर्षिय बालिका के बाल विवाह करने के सुचना दी गयी। सूचना मिलने के साथ ही सवाईमाधोपुर चाईल्ड लाईन टीम हरकत में आयी।
सूचना के साथ ही चाईल्ड लाईन टीम बालिका के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गयी । इस दौरान पता चला की बामनवास तहसील के सीतापुरा गांव की एक बालिका का बाल विवाह चुरु जिला टोंक निवासी सोनू पुत्र पप्पू दयाल के साथ होना तय किया गया हैं । इस बाल विवाह के पीछे एक दलाल नाहर सिंह का नाम सामने आया। चाईल्ड लाईन को जानकारी मिली की नाहर सिंह ने बाल विवाह करवाने के लिए बालिका के परिजनों को दो लाख रुपये का लालच दिया और पैसे भी बालिका के माता पिता को दे दिये है जिसपर 5 जून को बालिका का बाल विवाह होना तय हो गया। मामले की पूरी जानकारी जुटाने के बाद चाइल्ड लाइन टीम ने प्रशासन से बाल विवाह रुकवाने के लिए सम्पर्क किया । जैसे ही प्रशासन के गांव में आने की सूचना मिली तो बालिका के परिजन बालिका को लेकर फरार हो गये। चाइल्डलाइन टीम ने जानकारी जुटाते हुए पता लगाया कि बालिका को शादी से पूर्व ही उसके ससुराल चुरु जिला टोंक पहॅुचा दिया गया हैं ।
ताकि आसानी से बालिका का बाल विवाह कराया जा सके। चाइल्डलाइन टीम ने तुरन्त अलीगढ़ थाना पुलिस से सम्पर्क कर बाल विवाह होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहॅुची तो परिजन बालिका लेकर वहॉ से भी फरार हो गये। इस दौरान सवाईमाधोपुर चाइल्डलाइन टीम पूरी मुस्तैदी के साथ मामले की फॉलोअप में जुटी रही और आज जानकारी मिली की बालिका के परिजनों पर दलाल नाहर सिंह एवं बालिका के सुसराल वाले जबदस्ती दबाव बनाकर आज ही गुपचुप शादी कराने की तैयारी में है । दोनो पक्षो के लोग दुल्हा सोनू स्वामी एवं नाबालिग बालिका को लेकर चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के पॉवडेरा गावं पहॅुचकर फेरे डालने की फिराक में है।
चाइल्डलाइन टीम ने तुरन्त चौथ का बरवाड़ा एसडीएम सुशीला मीणा से सम्पर्क कर बाल विवाह रुकवाने के लिए आग्रह किया । दूसरी और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौाधरी से मोके पर पलिस जाब्ता भेजने की मांग की। चाइल्डलाइन टीम, तहसीलदार सुरेश नारायण एवं एएसआई बाबुददीन ने मौके पर पहूुॅचकर बाल विवाह रुकवाया और बालिका को रेस्क्यू कर लिया । इस दौरान दूल्हा सोनु उसके परिजन एवं दलाल मौके से फरार हो गय। चाइल्ड लाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविन्दसिंह चौहान ने बताया कि चाइल्डलाइन के कोर्डीनेटर हरिशंकर बबेरवाल, टीम सदस्य कपिल स्वर्णकार, दशरथ बैरवा, रोहित कुमार, महिला टीम मेम्बर मीना कुमारी , अश्विनी शर्मा एवं काउन्सलर लवली जैन के साथ साथ मर्सी आश्रयगृह के स्टाफ मुकेश वर्मा, दानिसं अंसारी , वरुण राठोर एवं नरेन्र्द पहाडिया की मुस्तैदी एवं अथक प्रयासों से बालिका का बाल विवाह रुकवाने में सफलता मिली। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा मामले में आगे कानूनी कार्यवाई की जायेगी।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।