ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली सैनी समाज संस्था कोटपूतली कार्यकारिणी द्वारा सैनी ,माली,कुशवाहा ,शाक्य , मौर्य , समाज की मांग के संदर्भ में महोदय , उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में सैनी , माली समाज के लगभग 28 से 30 हजार लोग निवास करते है सैनी समाज द्वारा 12 प्रतिशत आरक्षण मांग एवं अन्य मांगों को लेकर आपको अवगत करवाना चाहते है कि आस – पास की 3 विधानसभा में भी लगभग 30 से 35 हजार समाज के लोग निवास करते है । जो कि 80 प्रतिशत लोग गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है । पूरे राजस्थान लगभग ढेड करोड़ की संख्या है ।
महोदय , आरक्षण आंदोलन में 1600 व्यक्तियों एवं 58 नाम दर्ज मुकदमें को वापस लिये जावे एवं 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को शीघ्र से अतिशीघ्र क्रियान्वित किया जावें । अन्यथा सैनी आरक्षण संघर्ष समिति कोटपूतली द्वारा धरना एवं आन्दोलन किया जायेगा ।
इस मौके पर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सैनी,उपाध्यक्ष रोहतास सैनी, सचिव एडवोकेट योगेश सैनी, कोषाध्यक्ष राम सिंह सैनी,पूर्व अध्यक्ष विरदी चंद सैनी,संरक्षक ओमप्रकाश सैनी,बिल्लूरामसैनी,प्रकाश तोदवाल,राजकुमार गुरुजी,कृष्ण कारोङिया पार्षद,अमर सिंह सैनी,विवाह समिति अध्यक्ष रामकुमार सैनी,अमित सैनी,महावीर सांखला,किशन लाल सैनी, नरेश सैनी,सुभाष सैनी पूर्व पार्षद बंटी सैनी आदि मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद