मुंडावर। कस्बा स्थित शीतल पेय पदार्थ एजेंसी मालिक सेवानिवृत्त वैद्य रोहिताश्व यादव व उनके पुत्र योगेश यादव ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशाशन पखवाड़े में लॉकडाउन में कोरोना के योद्धाओं की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, उपखण्ड प्रशासन की टीमों को पेय जल मुहैया कराने हेतु पचास कार्टून पानी की बोतलों के भेंट किये।
एजेंसी मालिक योगेश यादव ने बताया कि पिछले साल भी कोरोना काल मे मुंडावर के कोरोना वारियर्स को पचास कार्टून पानी की बोतलें दी गई थी, इस बार भी कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना वारियर्स को पचास कार्टून पानी की बोतलों के दिये गए हैं।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा