झालावाड़ (केडीसी) जिले के पगारिया पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए ठिकरिया तिराहे से एक ब्रेजा गाड़ी से दो युवकों की तलाशी में एक देशी पिस्टल,पांच जिंदा कारतूस के साथ ही एक धारदार चाकू बरामद किया। थानाधिकारी रामप्रसाद सहरिया में बताया कि एसपी किरण कंग सिद्धू के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ठिकरिया तिराहे पर नाकाबंदी की का रही थी।
तभी करावन की ओर से आरही एक ब्रेजा कार को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक मदनसिंह घबरा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई साथ ही उसके साथी धीरप सिंह के पास से पांच जिंदा कारतूस ओर एक धारदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने पिस्तौल कार और चाकू के साथ ही मदनसिंह ओर धीरपसिंह को आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी मदन सिंह के खिलाफ डग सहित सीमावर्ती मध्य प्रदेश के शामगढ़ थाना क्षेत्र में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज मिले हैं।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।