भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में आज 24 जुलाई 2021 शनिवार को गुरुओं का पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित आश्रम के संतों, शिष्यों, भक्तों व श्रद्धालुओं ने हरी शेवा आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर भीलवाड़ा (राजस्थान) मे गुरू पूर्णिमा का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। संतो एवं अनुयायियों ने वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ गणपति पूजन कर समाधि साहब में सतगुरूओ का पूजन कर शिव रुद्राभिषेक किया। उदासीनाचार्य श्री श्रीचंद्र जी महाराज, सतगुरु बाबा आत्माराम साहब, बाबा मनीराम साहब ,बाबा कृपा राम साहब, बाबा हरिराम साहब ,बाबा शेवा राम साहब, बाबा गंगाराम साहब, चरण पादुका, धूणा साहब, आसण साहब, छडी साहब का पूजन अर्चन किया गया। तिलक चंदन केसर एवं पुष्प अर्पित कर शीश निवाया।
श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन चारो वेदों का ज्ञान देने वाले महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। महर्षि वेदव्यास जी ने पहली बार मानव जाति को चारो वेदों का ज्ञान और मानव जीवन मे गुरू के होने की आवश्यकता बताई। आज के दिन गुरु की पूजा कर सेवा सुमिरन करने से मानव जाति को मुक्ति प्राप्त होती है। आज पूर्णिमा पर संध्याकालीन सत्र में पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी का मासिक प्राकट्य उत्सव भी मनाया गया। कोरोना महामारी के चलते बाहर के श्रद्धालुओं ने स्वामी जी से सोशल मीडिया एवं दूरभाष पर आशीर्वाद प्राप्त किया। सोशल मीडिया एवं फेसबुक से सत्संग, प्रवचन, दर्शन एवं गुरु पूजन का प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर आश्रम के संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, संत जगतराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुणाल, सिद्धार्थ, मिहिर, ट्रस्टी-सचिव हेमंत वच्छानी, सूरत से आए भक्त सुरेश आहूजा, वंदना आहूजा, कन्हैया लाल मोरयानी, गोपाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी, हरीश गुरनानी, अजमेर से प्रकाश मूलचंदानी, लछमन दौलतानी, पुष्पा दौलतानी, रतलाम से सुखराम नोतानी, पुरषोत्तम परियानी, रमेश नेभवानी, धन्नालाल माली, मुरली कोली, हरीशेवा एसटीसी विद्यालय के सचिव ईश्वरलाल आसनानी, प्राचार्य कैलाश श्रोत्रिय,स्टाफ़ एवं अनुयायिगण उपस्थित रहे।
स्वामी जी ने सभी को नित्य सेवा व सिमरन की शिक्षा दी व कोरोना नियमावली का पूर्णतय: अनुसरण करने को कहा।
अन्य खबरे
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
कत्लखाने ले जाई जा रही दो दुधारु गाय को हिंदू पुत्र संगठन ने मुक्त करवाया।