बहरोड़ ( संदीप भारद्वाज ) उपखंड के गांव हमींदपुर में वेक्सीनेशन सेंटर पर बुधवार को जब लोगों को मालूम चला कि वैक्सीन आई हैं तो युवाओं की भारी भीड जमा हो गई और चिकित्सा कर्मियों के साथ बदसलूकी पर उतर आये। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर थाना अधिकारी के पहूॅचने से पहले लोग वहाॅ से चले गये।
चिकित्सा कर्मियों के अनुसार हमींदपुर गाॅव में बुधवार को 45 प्लस वाले लोगों के लिए 100 वैक्सीन आई थी। जिस काफी संख्या में 18 प्लस के युवा वहाॅ पहूॅच गये और वैक्सीन लगाने की जिद करने लग गये। इस दौरान कुछेक लोग बदतमीजी करने लगे जिस पर बहरोड़ थाना अधिकारी को सूचना दी गई। सूचना पर थानाधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहूॅचे उससे पहले वो लोग वहाॅ से चले गये। थानाधिकारी ने चिकित्सा कर्मियों को कहा कि कुछ भी प्रॉब्लम हो तो हमे तुरंत बताये 10 मिनट में पहूॅच जाउंगा।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित