कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) लोकप्रिय किसान नेता व पूर्व केन्द्रिय मंत्री स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यकर्ताओं ने राजस्थान युवा गुर्जर संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम सराधना द्वारा रक्तदान करके शिविर की शुरूआत की गई। पटेल ने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी है, विकल्प कम है।
इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करवाना चाहिये। साथ ही कार्यकर्ताओं ने राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय स्थित स्व. पायलट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वहीं पटेल की ओर से घुमन्तु बच्चों को वस्त्र एवं भोजन पैकेट भी वितरित किये गये। इस दौरान डॉ. सुमेर सिंह, डॉ. मातादीन मीणा, डॉ. प्रेमचन्द, डॉॅ. अत्तरसिंह जोनवाल, डॉ. महेश शर्मा, अशोक राज पटेल, सत्यवीर यादव, बलवीर यादव, सतीश छावड़ी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मन्जू रावत, युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष तारा पूतली, शाहरूख टांक, रवि जाँगल, ईश्वर योगी, रघुनाथ सिंह, पार्षद प्रदीप सैनी, दीपक कटारिया, हिमांशु सैन, योगेश जांगल, विक्रांत सैन, राकेश छावड़ी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा