कोटपुतली(पावटा)बिल्लूरामसैनी कस्बे के निजी मैरिज गार्डन में सैनी समाज की बैठक समिति अध्यक्ष रामसिंह सैनी। की अध्यक्षता में संपन्न हुई।सैनी ने कहा आज के वैज्ञानिक युग में शिक्षा ही सर्वोत्तम धन है । शिक्षा से ही समाज का विकास संभव हैसमिति सचिव रामनिवास सैनी ने कहा हर साल की भांति अगले वर्ष भी आगामी विवाह सम्मेलन 05 फरवरी (बसंत पंचमी ) 2022 आयोजन होने जा रहा है । समाज बंधुओं से आग्रह करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम की जागरूकता बढ़ाएं और अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीयन का प्रयास करें ।।
उपस्थित सभी समाज वक्ताओं ने समाज में फैली रूढ़िवादी कुरीतियों को एवं मृत्यु भोज आदि को रोकथाम एवं दूर करने का संकल्प लिया। ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर सैनी ,प्रहलाद सैनी, गोकुल सैनी बाबूलाल सैनी,ओम प्रकाश सैनी सिंबू दयाल सैनी, देवकरण सैनी, कैलाश चंद सैनी, सुवालाल सैनी ख्याली राम सैनी, बजरंग बागड़ी सज्जन सैनी , डॉक्टर ओम प्रकाश सैनी ,सुभाष सैनी बाबूलाल सैनी अजय सैनी,खेतारामसैनी आदि समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।