कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) जनसमिति सैनी सभा संस्था कोटपूतली द्वारा सैनी सभा भवन नंबर 2 में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक चन्द्रप्रकाश सैनी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश चंद, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष रविंद्र जी अचरोल, का स्वागत माला व साफा पहनाकर किया गया । इस अवसर पर जन प्रमुख जगदीश खेमजी ,बबलू सैनी अध्यक्ष सामूहिक विवाह समिति, उपाध्यक्ष रामस्वरूप सैनी,पूर्व पार्षद भीखाराम जी सैनी , जगदीश सैनी पूर्व अध्यक्ष ,प्रहलाद चंद सैनी , बिल्लू राम सैनी जिला संगठन मंत्री महात्मा फुले बिग्रेड , रणजीत सैनी महामंत्री महात्मा फुले बिग्रेड, महावीर सैनी, कैलाश चंद सैनी, रामपत सैनी, प्रमोद, नरेश सैनी , ओमप्रकाश, अजय सैनी प्यारी इत्यादि सैनी समाज के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई