एटा (दीपक दिक्षित) जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति के पास पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव के मार्केट पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
प्रशासन के अनुसार मार्केट का नक्शा गलत पाए जाने के कारण कुछ हिस्से को तोड़ा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन फल एवं सब्जी मंडी स्थल जीटी रोड पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव का मार्केट है।
दोपहर में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीएम सदर अबुल कलाम एवं एसडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक मिश्र के साथ ही भारी संख्या में अन्य अधिकारीगण सीओ सदर इरफान नासिर खान, सीओ सिटी राजकुमार सिंह, ईओ नगर पालिका दीप कुमार वार्ष्णेय मंडी समिति के पास स्थित जुगेंद्र सिंह यादव के मार्केट पर पहुंचे।
जिसके बाद सूचना मिलते ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव भी मौके पहुंच गए।
जुगेंद्र सिंह यादव ने मीडिया को बताया कि उनके पास कोर्ट द्वारा स्थगन के आदेश हैं लेकिन जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के कहने पर उन पर दबाव बनाने के लिए उनके मार्केट को निशाना बना रहा है और उसे तोड़ा जा रहा है।
उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी द्वारा उनकी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है और उनकी विजय निश्चित है।
ऐसे में भाजपा के नेताओं ने बौखला कर बदले की भावना से उनके मार्केट को तुड़वाया है। वहीं प्रशासन का कहना था कि यह मार्केट मनमाने ढंग से बनाया गया है इसमें मानकों का पालन नहीं किया गया है और नक्शा भी गलत है, जिस वजह से इसके कुछ हिस्से को तोड़ा जा रहा है।
बाद में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं चाहे हमारे मार्केट को तोड़ा जाए या फिर सारी संपत्ति को तोड़ दिया जाए। हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे, हम झुकेंगे नहीं शासन प्रशासन की जो चाल है उसमें वह कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद समाजवादी पार्टी का ही होगा।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।