शाहजहांपुर 27 मई- पीसीसी सचिव ललित यादव ने गुरुवार को क्षेत्र की जाटबहरोड़ आदर्श पीएचसी एवं सानौली उपस्वास्थ केन्द्र का दौरा करते हुऐ हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पीएचसी एवं उपस्वास्थ केन्द्र प्रभारी द्वारा रखी गई मांगों के तहत बैड, गद्दे,स्टेचर, थर्मामीटर,थर्मल गन और सैनेटाईजर उपलब्ध करवाये गये।
इस दौरान डॉ.दीपेश पारशर ,राजकुमार ठेकेदार,उपाध्यक्ष यूथ कोंग्रेस मुंडावर राजेन्द्र तक्षक ,बाबूलाल पंच,जार्ज निहाल सिहं ,अनिल पंच,राजबीर पंच,चरण सिहं,अजय मास्टर फौलादपुर, विनोद पंडित, एएनएम सुनीता यादव, सीएचओ पपीता यादव, भुनगडा सरपंच अशोक यादव, स्टीफन यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा