शाहजहांपुर ( धीरेन्द्र गुप्ता ) कस्बे स्थित सीएचसी मे मंगलवार को अलवर सांसद बालकनाथ एवं मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने शाहजहांपुर औद्योगिक स्थित ट्रांस एसी कम्पनी द्वारा करीब 9 लाख की लागत से प्रदत 25 ऑक्सीजन कंसट्रेटर ( 7 लीटर प्रति मिनट) का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज यादव ने की।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वेदप्रकाश खबरी, जाट बहरोड मण्डल अध्यक्ष रतन सेठ, ट्रांस कम्पनी के युनिट हैड प्रमोद नेहरा, रीको उप महाप्रबंधक सीएल गांधीवाल एवं शाहजहांपुर औद्योगिक एसोसिएशन अध्यक्ष बिजेन्द्र चौधरी थे। अतिथियों का बीसीएमएचओ डॉ.गजराज, सीएचसी इंचार्ज डॉ. महेन्द्र चौधरी, डॉ.विक्रम यादव, डॉ.सुदर्शन पालीवाल द्वारा गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया।संचालन संदीप फौलादपुरियां ने किया। इस दौरान सांसद बालकनाथ ने ग्राम पंचायत को कस्बे से कूडा उठाने के लिये करीब तेरह लाख की अनुमानित लागत के दो टैम्पु भेंट किये वही सीएचसी इंचार्ज से सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान सांसद बालकनाथ ने सीएचसी मे ट्रोमा सेन्टर, स्त्री रोग एवं सर्जन पद के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिघ्र पूर्ति करने की बात कही। इस दौरान प्रधान रमेश फौलादपुरियां, बब्बल गोयल, सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, मोलावास सरपंच अजीत यादव, भाजपा मण्डल महामंत्री एडवोकेट रमेश तक्षक, ऑक्सफोर्ड स्कूल निदेशक रुपेश यादव, पत्थर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि यादव, राजबीर गुर्जर, उपेन्द्र जोशी सहित बड़ी संख्या मे कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद