कोटपूतली (केडीसी) सर्व धोबी समाज राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को ज्ञापन सौंपकर धोबी समाज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं मांगों को पूरा किये जाने की बात कही। ज्ञापन में स्वच्छ वस्त्र धुलाई कल्याण बोर्ड, छात्रावास निर्माण हेतु भू-आंवटन, कोरोना काल हेतु राहत पैकेज की घोषणा, राज्य सरकार व कांग्रेस पार्टी में धोबी समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग की।
जिस पर डांगी ने इस बाबत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान गोपाल कंडावारिया, नारायण लाल वर्मा, शशी राही, संजय दसलानियां, हेमराज सांखला, जितेन्द्र तंवर, राहुल सांखला, रामजीलाल जलुन्धरिया, नवीन सांखला, विक्रम सिंह धोलीवाल, देवेन्द्र वर्मा, पवन कन्नोजिया चिमनपुरा, रवि कन्नोजिया, रवि कोटिया, आकाश बाड़ोरिया, विजय बारिया, सोनू देतवाल, राजेश खाटवा, प्रहलाद दसलानिया समेत अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।