नवलगढ़ (केडीसी) सरपंच तारा देवी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस द्वारा नवलगढ़ में आज धरना दिया गया। धरना ग्राम बाय में बालिका विधालय में स्वीकृत हुए जलकूप की राजनैतिक रूप से प्रेरित होकर जगह बदलने में लगे एईएन जल विभाग के विरोध में किया गया।
सरपंच तारा देवी ने बताया कि ग्राम बाय में सरकार द्वारा स्वीकृत बालिका विधालय में बोरिंग नहीं हैं जिसकी वजह से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है ।
साथ ही अब राजनैतिक रूप से प्रेरित होकर एईएन जल विभाग ने इसकी जगह भी बदलना तय कर लीया है। जिसका सरपंच तारा देवी ने ग्रामवासियों के साथ कड़ा विरोध किया।
इस धरने में सरपंच तारा देवी के साथ महिंद्र पंच श्रीराम शर्मा, जीतू श्योरण, इमरान, रोशन जांगिड़, विकास शर्मा, अमित शर्मा, गीतम शर्मा, रामनिवास जांगिड़, मोहर सिंह, साजिद , मोनू खान, दामोदर पूनिया, मुकेश जांगिड़, रजनी सेन, उषा शर्मा, संगीता शर्मा, संतरा शर्मा, संगीता केसरी देवी, सुमित्रा शुभम शर्मा, मोहित पुनिया, पिंटू खान, विजेंद्र शर्मा, गिरीश शर्मा, प्रकाश शर्मा, जीतू पूनिया, सकू खान सीताराम मैनेजर इमरान रोहित पूनिया अजय सेन व् भारी संख्या में महिलाएं हुए ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद