अलवर (केडीसी) अलवर के जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को नाथ समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के विकास के विभिन्न मुद्दों जैसे समाज में फैली कुरीतियों, बच्चों की शिक्षा आदि पर विचार-विमर्श किया गया।
काफी संख्या में गांव और शहरों से समाज के लोग बैठक में पहूंचे। साथ ही गौरख धंधा शब्द पर सरकार की ओर से बैन लगाने की मांग की। इससे पूर्व मामले को लेकर पहले भी भर्तृहरी में बैठक की गई है वही थानागाजी में गौरख धंधा शब्द को बन्द करने के लिए रैली निकाली गई थी।
अब समाज शान्तिपूर्ण तरीके से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे एवं सरकार से नाथ समाज के उत्थान एवं उन्हे सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर अपनी बात रखेंगे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।