बहरोड़ । क्षेत्र के बींदपुरा गांव निवासी समाजसेवी मूलचंद शर्मा( पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा) के आकस्मिक निधन की सूचना से ग्रामीणों मे शोक व्याप्त है। दिवंगत शर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड कर गये है। उनके दो पुत्र है वही शर्मा अपने पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। सामाजिक कार्यों में अच्छी रूचि रखते थे। दिवंगत मूलचंद शर्मा हमारे बहरोड़ ग्रामीण संवाददाता संदीप भारद्वाज के ताऊ जी थे। ख़बराना परिवार पुण्य आत्मा के प्रभु चरणों मे विलय की प्रार्थना करता है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।