कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी )आज ग्राम पंचायत भालोजी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सुशील यादव द्वारा मीणा समाज के बच्चों के सत्रांक 10 व 11 जबकी अन्य समाज के बच्चों के 20 में से 20 भेजने पर जातिगत भेदभाव को लेकर सर्व समाज के लोगों ने भालॉजी स्कूल में धरना दिया। सीबीओ अनिल यादव को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाचार्य सुशील यादव अध्यापिका कविता मीणा का स्थानांतरण कराने की मांग की। मौके पर सरपंच श्रीकृष्ण आर्य,शिव चंद मीणा, हनुमान प्रसाद मीणा, महावीर यादव, रामकरण यादव नेता जी, जयपाल मीणा विक्रम यादव फाइनेंसर, बाबूलाल पंच रमेश यादव मिट्ठू आर्य सहित सैकड़ों ग्रामीण रहे मौके पर मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।