कोटपूतली (केडीसी) राजस्थान सरकार में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जुली का गुरूवार को कोटपूतली आगमन पर जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के पास भीम आर्मी जिलाध्यक्ष तारा पूतली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके पर मंत्री जुली ने तारा पूतली को नगर पालिका कोटपूतली में मनोनीत पार्षद बनाये जाने पर शुभकामनायें दी।
इस दौरान विजय सिंह आर्य, जगदीश मीणा, शिवा खारडिय़ा, जीतु पनियाला, सुनील खारडिय़ा, विकास, कपिल वर्मा, आर्यन चौधरी, योगेश कुमावत, रमेश सैनी,
सचिन सैनी, हरदान आर्य, अमित बायला, सत्यवीर पायला, संतु गुर्जर, अनिल आर्य, महेन्द्र सिंह,
नवरत्न गोठवाल, राकेश गुर्जर व बसंत मांडैया आदि ने माल्र्यापण कर जुली का स्वागत किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद