कोटपूतली (केडीसी) निकटवर्ती ग्राम शुक्लावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में व्याख्याता सुरेश यादव गुरूजी के संयोजन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सरपंच सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम संयोजक सुरेश यादव ने बताया कि इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी स्व. व्याख्याता महावीर प्रसाद यादव से प्रेरणा लेते हुए उनकी स्मृति में 25 पेड़ विधालय परिसर में लगाये गये।
उल्लेखनीय है कि स्व. महावीर गुरूजी द्वारा राजकीय विधालय के खेल मैदान व परिसर में सैकड़ों पौधे लगाये गये थे। जो आज पेड़ बनकर विधालय को नया रूप एवं प्राकृतिक दृष्टि से रमणीय बना रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या सुमेलता यादव ने की।
इस मौके पर सीबीईओ अनिल यादव ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुण्य आत्माओं के चरित्र से प्रेरणा लेकर उनकी स्मृति में पुण्य कार्य करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में रामावतार यादव, व्याख्याता नरेन्द्र गुप्ता, सज्जन, अशोक, विमलेश, शिवराज, बबीता, मनोज, दीपाली शर्मा, सूर्यकांत, मन्नालाल, गणेश, सत्यनारायण, मनोज आदि स्टॉफ सदस्य व ग्रामीण मौजुद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।