कोटपूतली।बिल्लू राम कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कोटपूतली में शुक्रवार को 13 नये कोरोना पॉजीटीव मरीज सामने आये है। वहीं 7 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीटीव पाई गई है। 24 घण्टों में तीन नई मृत्यु के मामले दर्ज किये गये है। जिन्हें कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है। कोटपूतली में कोरोना महामारी का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। क्षेत्र में विगत दिनों प्रतिदिन औसतन 100 नये मरीज सामने आ रहे थे। जिनका आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है। संक्रमण के नये मामलों का कम होना पुलिस व प्रशासन की सख्ती का कमाल है। कोटपूतली में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी व ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है। अगर आने वाले दिनों में भी संक्रमण की रफ्तार कम रहती है तो यह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की बात होगी। कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. हरिराम यादव ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम सुन्दरपुरा निवासी 45 वर्षिय पुरूष, रामपुरा निवासी 54 वर्षिय पुरूष, कल्याणपुरा खुर्द निवासी 34 वर्षिय युवक, रामपुरा निवासी 52 वर्षिय पुरूष, हाऊसिंग बोर्ड निवासी 24 वर्षिय युवक, गोपालपुरा निवासी 28 वर्षिय युवक, राजनौता निवासी 53 वर्षिय पुरूष, सुन्दरपुरा निवासी 70 वर्षिय बुजुर्ग, कस्बे के वार्ड नं. 7 निवासी 28 वर्षिय महिला, भैंसलाना निवासी 38 वर्षिय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटीव प्राप्त हुई है। वहीं इनके अलावा 3 मरीज पता एवं मोबाईल नम्बर गलत होने के कारण अभी टे्रस नहीं हो पाये है। जबकि 5 मरीज अन्य क्षेत्र के है। वहीं 7 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटीव पाई गई है। कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को 91 संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनके रैंडम सैम्पल लिए गये। बीसीएमओ कार्यालय के अधीन सीएचसी व पीएचसी पर 110 लोगों के कोरोना की जांच हेतु सैम्पल लिए गये। वहीं बीते 24 घण्टों में तीन नई मृत्यु के मामले सामने आये है। जिनकी मृत्यु को कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है। राजकीय बीडीएम अस्पताल के पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत ने बताया कि ग्राम देवता निवासी अमरावती देवी (74) पत्नी साधुराम, कंजरों की ढ़ाणी गोपालपुरा निवासी अन्नतराम (60) पुत्र प्रभाती लाल, ढ़ाढ़ा फतेहपुरा खेतड़ी (झुन्झुनु) निवासी बुधराम (51) पुत्र रामेश्वर मेघवाल का निधन कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को कस्बे के नागाजी की गौर स्थित शहरी पीएचसी पर कोरोना के 200 टीके लगाये गये।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित