ख़बराना न्यूज़ नेटवर्क
अलवर के शाहजहांपुर स्थित परिवहन विभाग की चेकपोस्ट पर एसीबी की टीम ने लाखों रुपए के साथ इंस्पेक्टर रविंद्र भाटी व अन्य 10 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी 11 आरोपियों को एसीबी की टीम ने सोमवार को अलवर के एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने चार आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। जबकि सात आरोपियों को 14 दिनों की जेसी पर भेजा है।
अलवर सहित तीन जिलों की एसीबी की टीम ने शाहजहांपुर चेकपोस्ट पर कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर रविंद्र भाटी व दलाल रवि चौहान सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एसीबी की टीम ने करीब 12 लाख रुपए बरामद किए। सभी आरोपियों से पूछताछ की गई। इसके बाद एसीबी की टीम ने सभी 11 आरोपियों को सोमवार को अलवर के एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया। एसीबी की मांग पर न्यायालय ने इंस्पेक्टर रविंद्र भाटी दलाल रवि चौहान सुबह सिंह और हरीश को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है जबकि अन्य 7 आरोपियों को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसीबी को कई अहम तथ्य हाथ लगे हैं। लंबे समय से अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर पर यह रिश्वत का खेल चल रहा था। पहले भी शाहजहांपुर बॉर्डर पर परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर व कर्मचारियों को मोटी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। शाहजहांपुर बॉर्डर पर एसीबी की हमेशा नगर रहती है। उसके बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी खुलेआम रिश्वत लेते हैं। इस मामले में कुछ और लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।
शाहजहांपुर परिवहन चैक पोस्ट पर प्रतिदिन 6 से 7 लाख रुपये का कर संग्रह होता है। एसीबी की कार्रवाई के बाद विभाग के एक भी इंस्पेक्टर ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश बुढानिया से बात करने का प्यास किया गया लेकिन उन्होंने फोन अटेण्ड नहीं किया। दो दिन से बूथ खाली पडे है। गार्डो की सीटी एवं लट्ठ की आवाजे गायब थी।
बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों का नहीं कटा टैक्स…
दिल्ली से राजस्थान की सीमा मे आने वाले दिल्ली, एनसीआर, युपी, एमपी, हिमाचल, बंगाल के अनेको वाहन राज्य का एन्ट्री टैक्स कटवाने के लिये परेशान होते रहे। लेकिन कार्रवाई के भय से एक भी अधिकारी या कर्मचारी बूथ पर नहीं आये।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।