शाहजहांपुर 1 अगस्त- कस्बे के निकटवर्ती गांव कुतिना में बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला सोमवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मेले मे बृज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका, राजस्थानी कठपुतली नृत्य एवं ऑडियो विडियो झांकी का श्रद्धालुओं ने जमकर लुफ्त उठाया। मेले मे 11 हजार के कुश्ती कामडे सहित कबड्डी प्रतियोगिता मे गुरुग्राम की टीम प्रथम एवं सोनीपत की टीम द्वितीय स्थान पर रही। लम्बी कूद मे गिगलाना के रवि कुमार प्रथम एवं कुतिना के सचिन द्वितीय स्थान पर रहे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे बूढवाल टीम प्रथम रही। इस दौरान समाजसेवी एडवोकेट मनोज कुमार द्वारा आयोजित भण्डारे ने दूर दराज के श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई। मन्दिर मे घोडा दान करने वाले भामाशाह गोविन्द सिंह ( राजगढ़) सहित समाजसेवीयों का बाबा कुंदनदास सेवा समिति द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर कृष्ण चौहान, विजय सिंह चौहान, महेन्द्र भास्कर, कौशल सिंह, जोगेन्द्र सिंह, नवीन चौहान, सुरेन्द्र शर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, राकेश सिंह चौहान, सरपंच सुरेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।
मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन 21 अप्रैल को