बहरोड ( मयंक जोशी) कस्बे के समीपवर्ती ग्राम बाटखानी मार्ग पर स्थित अवैध शराब ठेके पर गुरुवार को दोपहर तीन बजे एक युवक से मारपीट का मामला प्रकाश में आया। सुचना पर पहुंचे बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने मौके पर पहुंचकर एकत्र लोगों से घटना की जानकारी ली।
वहीं बहरोड़ थाना पुलिस ने लहुलुहान ए़ंव गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े दीपचंद सैनी उर्फ लालाराम पुत्र जगदीश प्रसाद सैनी निवासी बर्डोद को बहरोड़ के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि हमें सुचना मिली थी कि बर्डोद के समीप बाटखानी रोड पर एक युवक के साथ घटना होने की जानकारी मिली थी।
सुचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे हैं। नीमराना थाना क्षेत्र का मामला होने के कारण थाना प्रभारी को तत्काल ही घटना की सुचना दी गई। पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक बैग, और घटना स्थल पर पड़े पत्थरो को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने मौके से खुन में सने,ए़ंव घायल योगेश चंद शर्मा पुत्र कैलाश चंद शर्मा निवासी बर्डोद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस टीम रवाना की गई है।
वहीं घटना की सुचना मिलने पर नीमराना एडिश्नल एसपी गुरूशरण राव मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला, नीमराना थाना प्रभारी कैलाश चंद, सहित मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए।
वहीं घटना के आरोपीयो की तलाश में पुलिस टीम रवाना हुई। बताया जा रहा है की मिलीभगत से चल रहा है अवैध शराब ठेके खोलने का खेल। कस्बे में जगह जगह स्थापित अवैध शराब ठेके की गत दिनों पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कोर कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ए़ंव ग्रामीण लोगों ने बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा को भी इसकी शिकायत की थी।
जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गौरतलब है कि शराब ठेकेदारों और आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते कस्बा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध ठेके खुले हुए हैं।
जिन पर दिनभर अवैध शराब की बिक्री जारी रहती है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।