कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) कस्बे से होकर गुजर रहे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कंवरपुरा स्टैंड पर शनिवार शाम परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान एक शराबी चालक ने हाईवें के बीच में ट्रक खड़ा कर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा देख परिवहन विभाग का जाब्ता लौट आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों व जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग का जाब्ता जयपुर से दिल्ली जाने वाली लेन पर कंवरपुरा के पास चैकिंग कर रहा था कि ट्रक चालक बर्ड़ौद निवासी राजवीर जाट की परिवहन दस्ते के साथ कहासुनी हो गई।
आवेश में आकर ट्रक को हाईवें के बीच खड़ा कर जाम लगा दिया। देखते ही देखते अन्य ट्रक चालक भी लामबंद होते हुए राजवीर जाट के समर्थन में आ गए। मामला बढ़ता देख परिवहन दस्ता वहां से भाग छूटा। जाम की सूचना पर डीएसपी दिनेश यादव मय पुलिस जाब्ते के पहुंचे और समझाईश कर जाम खुलवाया।
इधर परिवहन दस्ते की अगुवाई कर रहे परिवहन उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि ट्रक को रूकवाया गया और उससे कागजात मांगे तो ट्रक चालक अपने आप को दादा बताते हुए मेरे साथ धक्का मुक्की की।
मेरे पास केवल एक ही गॉर्ड रहने से मैं थाने की तरफ आ गया और पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान ट्रक चालकों ने जाम लगा दिया। डीएसपी दिनेश यादव का कहना है कि चालक शराब पीए हुए था जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। इधर परिवहन विभाग के दस्ते को भी बुलाया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।